Monday, December 8, 2025

Women’s Commission: महिला आयोग में उठे लोकतांत्रिक कार्यशैली पर सवाल, राज्यपाल से न्याय की गुहार

Women’s Commission रायपुर, 8 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तीन सदस्य—लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया और दीपिका सोरी—ने खुलकर विरोध दर्ज कराया है। अब यह मामला सीधे राजभवन तक पहुँच गया है और आयोग में असंतोष की चिंगारी अब राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गई है।

आसिफ का बयान- युद्ध की संभावना का इशारा, भारत-पाक संबंधों में बढ़ी तनाव

 सुनवाई का बहिष्कार और राज्यपाल से शिकायत

दो दिन पहले ही आयोग की सुनवाई का बहिष्कार करने की घोषणा करने वाली इन नाराज सदस्यों ने राज्यपाल रमेन डेका से भेंट कर अध्यक्ष डॉ. नायक के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने राज्यपाल को महिला आयोग की “अलोकतांत्रिक कार्यशैली” से अवगत कराते हुए कहा कि आयोग में संविधान सम्मत प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही है।

Rohit Sharma: शुभमन को कप्तान बनाना रोहित का अपमान? क्रिकेट जगत में मचा घमासान

मुख्यमंत्री निवास पहुँचे सदस्य, नहीं हो सकी मुलाकात

राजभवन से निकलकर नाराज सदस्य मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलने उनके निवास पहुँचे, लेकिन मुख्यमंत्री अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। हालांकि, जल्द ही वे राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं।

.

Recent Stories