: 19 सितंबर से शुरू होने जा रही 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम जल्द भारत दौरे पर आएगी। लेकिन इस दौरे से पहले इस सीरीज के कैंसिल होने की संभावना नजर आ रही है, क्योंकि बीते दिनों बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हो रहीं हिंसक घटनाओं के चलते बांग्लादेश के भारत दौरे का विरोध हो रहा है। इसी वजह से हाल ही में हिंदू महासभा ने विरोध दर्ज करवाया था और अब सोशल मीडिया पर हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा।
बता दें कि बांग्लादेश में हुई हिंसा में काफी लोग मारे गए. इसी वजह से एक्स पर बॉयकॉट बांग्लादेश हैशटैग ट्रेंड हो रहा है। कई यूजर्स ने बीसीसीआई और जय शाह को पोस्ट में टैग किया है। भारत-बांग्लादेश सीरीज को न कराने की मांग की गई।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। यह टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा। इसके बाद 7 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टी20 ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टी20 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में और आखिरी मुकाबला 13 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।
गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं। बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर ही चयन करेगी। शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद सिराज को भी टेस्ट सीरीज के लिए मौका मिल सकता है।


