Monday, December 8, 2025

Wife kills husband : जशपुर में पत्नी ने की पति की हत्या, सूटकेस में छिपाया शव और ट्रेन से फरार

Wife kills husband, जशपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाली और फिल्मी अंदाज वाली वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। एक पत्नी ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या की और फिर लाश को एक सूटकेस में पैक कर ट्रेन के माध्यम से फरार हो गई।

SDM action on illegal paddy : फिल्मी स्टाइल में अवैध धान पकड़ने की कार्रवाई, एसडीएम ने कहा – “जॉनी, जब तक तुम झुकेगा नहीं, हम रुकेगा नहीं”

हत्या के बाद सूटकेस में रखी लाश

पुलिस जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को एक बड़े सूटकेस में रखकर घर से बाहर निकला और ट्रेन से फरार हो गई।

CG CRIME : दुर्ग में युवक की चाकू मारकर हत्या, पत्नी पर टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद – तीन आरोपी फरार

पुलिस ने किया त्वरित एक्शन

घटना की जानकारी मिलने पर जशपुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच में पता चला कि महिला ट्रेन से फरार हो रही है। जशपुर के एसपी ने तुरंत रायपुर जीआरपी एसपी को सूचना दी, जिसके बाद तकनीकी लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए यह पता चला कि महिला जिस ट्रेन में सवार है, वह महाराष्ट्र के नासिक के करीब पहुंचने वाली है।रायपुर जीआरपी की टीम ने आरपीएफ (Railway Protection Force) को सूचना दी और मनमाड़ रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया।

शव मिला जशपुर में ही

सूत्रों के अनुसार, महिला ने अपने पति की लाश को जशपुर में ही सूटकेस में रखकर छोड़ दिया था और फिर वहां से ट्रेन पकड़कर भाग निकली।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा खुलासा

जशपुर पुलिस ने बताया कि वह जल्द ही इस पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें हत्या के पीछे का कारण, घटना का सिलसिला और आरोपी महिला की मनोस्थिति को लेकर खुलासा किया जाएगा।

.

Recent Stories