कोरबा-बालकोनग़र । नशा के आदी पति पर पत्नी ने गुस्से में आकर जानलेवा हमला कर दिया। पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बालको थाना अंतर्गत पीडि़त व्यक्ति मादक द्रव्य पदार्थो के सेवन का आदी था, जिससे उसकी पत्नी काफी परेशान रहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गया।
बताया जा रहा हैं की गुस्से में आकर पत्नी ने नुकीले धारदार हथियार से वार कर पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के परीक्षण उपरांत बताया की पीडि़त को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर कथित आरोपी पत्नी के खिलाफ धारा 294 और 324 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के पीछे के वजह की पड़ताल कर आगे की कार्यवाही कर रही हैं।