Wednesday, December 10, 2025

शराब पीने से मना करने पर पत्नी को जलाया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका जिले के डाबरी इलाके में शराब पीने को लेकर झगड़ा होने पर पति ने पत्नी को आग लगा दी. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने महिला को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में पता चला कि पीड़ित महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपने शराबी पति को शराब पीने से मना कर रही थी. इसी को लेकर फिर उसका पति के साथ बहस होने लगी. देखते-देखते झगड़ा बढ़ गया और उसी दौरान आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी. फिर वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया. डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने पीड़ित महिला के बयान पर 42 वर्षीय आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी पति आसपास ही डेली वेजेज पर प्राइवेट काम करता है.

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

.

Recent Stories