Tuesday, December 9, 2025

राहुल कौन सी दवा खाते हैं, ठंड नहीं लगती:यात्रा में हाफ टी-शर्ट पहनने पर भाजपा ने पूछा, जयराम बोले- उनकी चमड़ी मोटी है, और क्या जवाब दूं

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की टी शर्ट एक फिर चर्चा में है। इस बार हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘मैं जहां-जहां जाता हूं, वहां लोग एक सवाल जरूर पूछते हैं। सर्दी के मौसम में ऐसी कौन सी दवाई राहुल जी खाते हैं कि हाफ टीशर्ट में भी उन्हें ठंड नहीं लगती। अगर यह फॉर्मूला हमारे सैनिकों को, जो हिमालय पर रहते हैं, मिल जाए, तो देश के प्रति उनका बड़ा अच्छा योगदान होगा।’

जयराम रमेश ने जवाब दिया, कहा- मोटी चमड़ी है
कांग्रेस नेता ने भाजपा के मंत्री के सवाल का जवाब दिया। शुक्रवार को फरीदाबाद में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘उनकी थिक स्किन (मोटी चमड़ी) है। इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती। मैं इसका क्या जवाब दूं।’

इससे पहले भी भाजपा ने उनकी टी शर्ट पर सवाल उठाए थे। उनकी फोटो के साथ लिखा था- भारत देखो 41 हजार की टीशर्ट। जिस पर भी विवाद हुआ था

.

Recent Stories