दो अरब से ज्यादा यूजरबेस वाला व्हाट्सऐप डेटा और प्राइवेसी को लेकर एक बार फिर संकट में पड़ता दिख रहा है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लगभग 500 मिलियन व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं का डेटा ऑनलाइन लीक (WhatsApp Data Leak) हो गया है. व्हाट्सएप ने डेटा लीक (WhatsApp Data Leak) की इन खबरों का खंडन किया है.WhatsApp के प्रवक्ता ने कहा – जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से निराधार है. उन्होंने कहा, स्क्रीनशॉट फर्जी है. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि डेटा लीक का कोई भी सबूत नहीं है. दरअसल, रिपोर्ट में बताया गया था कि करीब पांच सौ मिलियन (50 करोड़) वॉट्सऐप यूजर्स के फोन नंबर लीक हो गए हैं और उन्हें ऑनलाइन बेचा जा रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि यह अब तक का सबसे बड़ा डेटा ब्रीच में से एक है.रिपोर्ट के मुताबिक फेमस हैकिंग फोरम पर बिक्री के लिए तैयार डेटाबेस में 84 देशों के यूजर्स की डिटेल शामिल है. इसमें एक डेटा बेचने वाले व्यक्ति के हवाले से दावा किया गया था कि सेट के भीतर सिर्फ अमेरिका के ही 32 मिलियन यूजर्स का रिकॉर्ड शामिल है. इसके अलावा मिस्र, इटली, फ्रांस, यूके, रूस और भारत के भी लाखों यूजर्स का डेटा शामिल है. वहीं अब साइबर न्यूज की रिपोर्ट पर व्हाट्सएप प्रवक्ता का यह बयान सामने आया है


