Tuesday, August 5, 2025

मवेशी चराने गए ग्रामीण IED धमाके में गंभीर घायल, नक्सलियों की कायराना हरकत से फैला दहशत

बीजापुर।’ जिले के उसूर ब्लॉक के पुजारीकांकेर के जंगल में सोमवार शाम एक प्रेशर IED धमाके में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब कलमू गंगा मवेशी चराने जंगल गया था। नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए इस विस्फोट में उसके पैर में गंभीर चोटें आईं।

परदेसिया बदमाश तोमर बंधुओं के बंगले पर नहीं चलेगा बुलडोजर, हाईकोर्ट ने लगाया स्टे

धमाके की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ कैंप की टीम मौके पर पहुंची और घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल पहुंचाया।

यह घटना एक बार फिर नक्सलियों की आम जनता को निशाना बनाने वाली रणनीति को उजागर करती है। इलाके में ग्रामीणों के बीच भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।

.

Recent Stories