Sunday, December 14, 2025

नई खदान को खोलने के समर्थन में ग्रामीण, राकेश टिकैत का किया विरोध, नौकरी की जताई चिंता

सरगुजा. किसान नेता राकेश टिकैत को आज हसदेव दौरे के दौरान स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्राम हरिहरपुर में एक सभा को संबोधित करने आए किसान नेता का खदान से प्रभावित ग्राम हरिहरपुर सहित ग्राम साल्ही, तारा और फतेहपुर के ग्रामीणों ने राकेश टिकैत का विरोध किया. ग्रामीणों ने नौकरी छुटने की चिंता जताई है.

ग्रामीणों ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ रोजगार चाहिए, ताकि हमारा आर्थिक व सामाजिक विकास हो सके. वहीं आज हम लोगों को यहां की एक मात्र परियोजना को बंद करवाकर नौकरी से विस्थापित करने का प्रयास करने आए हैं. वे हसदेव में तथाकथित एनजीओ द्वारा बताई गई विकास विरोधी जानकारी से आदिवासियों को भड़काने की कोशिश करेंगे. इन्हे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.

ग्रामीणों ने बताया कि विरोध में ना कभी रोजगार की बात की गई है और ना ही स्वास्थ्य शिक्षा आदि पर बात की जाती है. वहीं कोल ब्लॉक के समर्थन में आए अधिकतर ग्रामीणों ने कहा कि जो लोग हसदेव का विरोध करते हैं वे लोग अपने फायदे के लिए दो या चार महीने में 10-20 लोगों को इकट्ठा कर आंदोलन कर रहे हैं और क्षेत्र की शांति को भंग करने का प्रयास नियमित रूप से कर रहे हैं. इसके विरोध में लोकल ग्रामीणों ने कलेक्टर एसडीएम आदि को कई बार ज्ञापन भी दिया चूका है.बता दें कि इन सभी ग्रामीणों ने पिछले महीनों पहले रोजगार देने के लिए आरआरवीयूएनएल के साथ-साथ जिला प्रशासन और प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था. इसके माध्यम से ध्यानाकृष्ट किया कि वे साल 2019 से अपनी जमीन परसा कोल परियोजना को दे चुके है और अब अपनी नौकरी का इंतजार कर रहे है. इन तीन सालों में उनके सामने अब गुजर-बसर करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

.

Recent Stories