Sunday, August 10, 2025

दो वोटर कार्ड रखने के आरोप पर विजय सिन्हा का पलटवार

पटना। बिहार मतदाता सूची संशोधन विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। एक राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा के पास दो मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) हैं। इस मामले में रविवार को विजय सिन्हा ने पलटवार किया है।

सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदाता सूची से नाम हटाने के आवेदन से जुड़े दस्तावेज के साथ साझा किए। उन्होंने मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के बारे में तेजस्वी यादव की जानकारी के अभाव पर भी सवाल उठाया।

डिप्टी सीएम ने कहा, “पहले मेरे पूरे परिवार का नाम पटना में दर्ज था। अप्रैल 2024 में मैंने लखीसराय विधानसभा में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया था। वहां से नाम हटवाने के लिए भी फॉर्म भरा था। मेरे पास सबूत हैं। किसी कारणवश मेरा नाम नहीं हटा तो मैंने बीएलओ को फोन करके लिखित आवेदन दिया और रसीद ली… मेरे पास दोनों दस्तावेज हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा नाम हटाने का फॉर्म खारिज कर दिया गया। मैं एक ही जगह से वोट करता हूं। पिछली बार भी लखीसराय से ही वोट दिया था और इस बार भी वहीं से फॉर्म भरा था।”

उन्होंने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह दुखद है कि एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अपनी भाषा से राजनीति को कलंकित करता है, यह उसे शोभा नहीं देता। पूरा तथ्य सामने आना चाहिए। पूरा बिहार और देश जानता है कि जंगलराज के युवराज जिस तरह दूसरों को कलंकित करने का खेल खेलते हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए और ऐसे झूठे आरोप बिल्कुल नहीं लगाने चाहिए।”

.

Recent Stories