भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाना है. रायपुर में पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है, ऐसे में यहां के लोगों के लिए यह काफी खस पल रहने वाला है. भारतीय टीम हैदराबाद में खेले गए सीरीज केे पहले वनडे मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है. ऐसे में उसकी कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने की होगी.
दूसरे गेम से पहले बीसीसीआई ने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें स्पिनर युजवेंद्र चहल टीवी ड्रेसिंग रूम का सर्वे करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में चहल कहते हैं, ‘आज हम ड्रेसिंग रूम का सर्वे करवाएंगे.’ चहल ने इसके बाद कप्तान और उप-कप्तान से सबके परिचय करवाया. वीडियो में चहल ईशान किशन के साथ मजाक करते हुए भी दिखाई देते हैं. चहल ने ईशान से पूछा “क्या आप हमारे दर्शकों को आपके दोहरे शतक के पीछे मेरे योगदान के बारे में बताएंगे?’
Inside #TeamIndia's dressing room in Raipur! 👌 👌
𝘼 𝘾𝙝𝙖𝙝𝙖𝙡 𝙏𝙑 📺 𝙎𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 👍 👍 #INDvNZ | @yuzi_chahal pic.twitter.com/S1wGBGtikF
— BCCI (@BCCI) January 20, 2023


