Monday, July 28, 2025

VIDEO: नाबालिग लड़की का बाल पकड़कर सड़क में खींचता रहा ‘खूनी दरिंदा’

रायपुर. गुढियारी से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक नाबालिग लड़की का बाल खींचते हुए नजर आ रहा है. साथ ही उसके हाथ में एक धारदार हथियार भी देखने को मिला. जिसके बाद आरोपी ने उसी हथियार से लड़की पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, गुढियारी में नाबालिग को गंडासे से गोदने से पहले नाबालिग लड़की को पहाड़ी चौक की सड़कों पर बाल पकड़कर घूमता दिखा. हालांकि, डर के मारे कोई भी स्थानीय मदद के लिए सामने नहीं आया.वहीं वारदात के बाद पकड़ने गई पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने घर की छत पर खड़े होकर खुद पर मिट्टी तेल डालकर खुदकुशी करने की धमकी दी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी ओंकार तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में घायल युवती हालत गंभीर बताई जा रही है.

.

Recent Stories