Sunday, August 24, 2025

स्टंटबाजी और हथियारबाजी का वीडियो वायरल, पुलिस ने ‘बाहुबली’ बनने निकले युवकों की निकाली हेकड़ी

अंबिकापुर।’ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में करीब 20 बाइक सवार युवक सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए चाकू लहराते दिखे। इतना ही नहीं इन युवकों ने सोशल मीडिया पर यहां के बाहुबली हम हैं, म्यूजिक के साथ वीडियो भी पोस्ट किया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 18 युवकों और नाबालिगों के परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज की है। अब तक 10 युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। चाकू और बाइक जब्त की गई है। वहीं ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

.

Recent Stories