देश की राजधानी दिल्ली के महिपालपुर (Mahipalpur) से दिल दहला देने वाला एक वीडियो (video) सामने आया है। यहां बुधवार को रूट नंबर 534 पर चल रही डीटीसी (dtc) की एसी बस में अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, पूरी बस से धुएं का गुबार उठने लगा। स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई।
हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके (fire brigade) पर पहुंच गई है।घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया. बस में आग क्यों कैसे इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1511678942478241802?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1511678942478241802%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.haribhoomi.com%2Flocal%2Fdelhi-ncr%2Fdelhi-fierce-fire-in-dtc-ac-bus-chaos-ensues-in-mahipalpur-watch-video-420350