Wednesday, December 10, 2025

video/ ओड़िसा तट पर अंडे देने पहुंचे 10 लाख कछुए

ओड़िसा. इन दिनों ओड़िसा के गंजाम जिले के समुद्र तट में ओलिव रिडले प्रजाति के कछुओं को एक साथ बड़ी संख्या में देखा जा रहा है. इस प्रजाति के कछुएं प्रजनन के लिए भारतीय तटों का रुख करते हुए यहां पहुंचे है. 10 लाख से भी अधिक कछुए 13 हजार की लंबी दूरी तय करने के बाद ओड़िसा के समुद्र तट में अंडे देने के लिए पहुंचे है. ओड़िसा में आए इन मेहमानों की खातिरदारी के लिए सरकार ने भी पुख्ता इंतजाम है.

ओड़िसा राज्य के लिए ये हर साल होने वाली प्राकतिक घटना है जिसके लिए ओड़िसा सरकार ने खास इंतजाम किए है. जैसे ही इस बात की जानकारी मिली की कछुओं का आना शुरु हो गया है इनके मार्ग में आने वाली आवाजाही को रोक दिया गया. इनके अंडे देने के स्थान पर घोंसला बनाया गया है. अंडो की निगरानी के लिए फॉरेस्ट गार्ड है जो अंडो को इकट्ठे कर सुरक्षित जगह पर लाएंगे. बताया जाता है कि पिछले साल कछुओं की संख्या बहुत कम थी क्योंकि 2021 में कोई सामूहिक घोंसला नहीं बना था. वहीं, 2020 में गहिरमाथा और रुशिकुल्या दोनों तटों में सामूहिक घोंसले के लिए लगभग 7.30 लाख कछुए आए थे.

.

Recent Stories