Vicky Kaushal , मुंबई। साल 2025 हिंदी सिनेमा के लिए बेहद खास साबित हुआ है। इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर इंडस्ट्री को नई ऊर्जा दी है। खास तौर पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ और विकी कौशल की ‘छावा’ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई हैं। इन दोनों फिल्मों की सफलता के बीच अब विकी कौशल का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने देशभक्ति फिल्मों को लेकर चल रही बहस पर खुलकर अपनी राय रखी है।
अरावली विवाद पर भूपेंद्र यादव का बयान, बोले—90 फीसदी क्षेत्र संरक्षित
हाल ही में एक बातचीत के दौरान विकी कौशल ने ‘धुरंधर’ और ‘छावा’ की सक्सेस पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की सफलता को केवल देशभक्ति के फॉर्मूले से जोड़ना सही नहीं है। विकी के मुताबिक, “देशभक्ति कोई रेडीमेड फॉर्मूला नहीं है, जिसे अपनाकर कोई भी फिल्म हिट हो जाए। अगर ऐसा होता तो हर देशभक्ति फिल्म सुपरहिट होती।”
विकी कौशल ने साफ शब्दों में कहा कि दर्शक अब पहले से ज्यादा समझदार हो गए हैं। वे सिर्फ नारे या भावनात्मक दृश्यों से प्रभावित नहीं होते, बल्कि अच्छी कहानी, दमदार अभिनय और ईमानदार मेकिंग को महत्व देते हैं। उन्होंने कहा, “अगर फिल्म की कहानी सच्ची लगती है और किरदारों से लोग जुड़ पाते हैं, तभी वो फिल्म चलती है। चाहे वह देशभक्ति हो, रोमांस हो या एक्शन।”
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की बंपर कमाई पर बात करते हुए विकी ने फिल्म की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ‘धुरंधर’ की सफलता इस बात का सबूत है कि दर्शक नए विषयों और दमदार कंटेंट को खुलकर स्वीकार कर रहे हैं। विकी ने यह भी कहा कि हर फिल्म की अपनी आत्मा होती है और उसे किसी एक ट्रेंड या फॉर्मूले में नहीं बांधा जा सकता।


