देश में उपराष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और इस चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खेमे में उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।
उपराष्ट्रपति पद के लिए कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, जिन पर पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि, बीजेपी ने अभी तक किसी भी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में कुछ नामों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी एक ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है जो सर्वसम्मति से स्वीकार्य हो और जिसकी छवि बेदाग हो। इस पद के लिए कुछ वरिष्ठ नेताओं के नामों पर विचार किया जा रहा है, जो अनुभवी हैं और जिनकी राजनीतिक पकड़ मजबूत है।
इस चुनाव में विपक्ष भी अपना उम्मीदवार उतार सकता है, जिससे मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है, जिसके बाद चुनावी प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।