Saturday, April 19, 2025

CSK के लिए आई बेहद बुरी खुबर! IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी परेशानी

चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत हुई है। टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। अब CSK की टीम अपने दूसरे मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ मैच में भिड़ती हुई नजर आएगी। लेकिन इस मैच से पहले ही CSK की चिंता बढ़ गई है। स्टार खिलाड़ी मथीशा पथिराना पर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपडेट दिया है और उनका आरसीबी के खिलाफ मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

चोट से उबर रहे मथीशा पथिराना 

युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से पिछले सीजन के बीच में ही बाहर हो गए थे। लेकिन फिर भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन पर भरोसा कायम रखा और उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अब आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले ही सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि वह ठीक हो रहे हैं। इसी वजह से उनकी आरसीबी के खिलाफ खेलने की उम्मीद कम है। लेकिन कोच ने यह नहीं बताया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और वह कब तक वापसी कर पाएंगे।

CSK के पास है बेहतरीन स्पिन तिकड़ी

मथीशा पथिराना आईपीएल 2025 के पहले मैच में भी नहीं खेले थे। तब CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था। जबकि उनका साथ देने के लिए टीम में खलील अहमद और सैम करन भी मौजूद थे। चेन्नई सुपर किंग्स के पास नूर अहमद, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में शानदार स्पिनर्स मौजूद हैं।

CSK के लिए किया दमदार प्रदर्शन

मथीशा पथिराना साल 2022 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। वह बेहतरीन यॉर्कर गेंद फेंकने के लिए जाने जाते हैं और डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन और निखरकर सामने आया था, जब उन्होंने कुल 19 विकेट हासिल किए थे। अभी तक वह आईपीएल के 20 मैचों में 34 विकेट हासिल कर चुके हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। लेकिन टीम पिछले सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। अब इस सीजन रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके की टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

.

Recent Stories