अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं. दोनों के बीच बातचीत जारी है. इससे पहले, जेडी वेंस पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे. वेंस 4 दिवसीय भारत यात्रा के लिए सोमवार की सुबह नई दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव किया था.
इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ अक्षरधाम पहुंचकर दर्शन किए. यह अहम यात्रा उस समय हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को हिला कर रखा है और चीन के साथ एक तरह का टैरिफ वॉर शुरू हो गया है. यात्रा को उसकी टाइमिंग महत्वपूर्ण बनाती है. इस समय भारत और अमेरिका, दोनों देश आर्थिक अवसरों को खोलना और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करना चाहते हैं.
जेडी वेंस इस दौरे पर भारतीय प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूराजनीतिक (जियोपॉलिटिकल) संबंधों पर बातचीत करेंगे. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा “दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी” और दोनों नेता “पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.”