Thursday, September 19, 2024

UPSC लेटरल-एंट्री, राहुल बोले- यह RSS के लोगों की भर्ती:SC-ST-OBC का हक छीना जा रहा; सरकार ने कल 45 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन निकाला था

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी 𝐔𝐏𝐒𝐂 ने लेटरल एंट्री के जरिए सीधे 𝟒𝟓 जॉइंट सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी और डायरेक्टर लेवल की नौकरियां निकाली हैं। इसका नोटिफिकेशन शनिवार 17 अगस्त को जारी किया गया। दरअसल ये एक कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड जॉब होगी।

ये अब तक की सबसे बड़ी लेटरल भर्ती है। लेटरल भर्ती में कैंडिडेट्स बिना UPSC की परीक्षा दिए रिक्रूट किए जाते हैं। इसमें आरक्षण के नियमों का भी फायदा नहीं मिलता है।

इसके नोटिफिकेशन के बाद से ही विपक्ष इसे लेकर विरोध कर रहा है। रविवार 18 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने X पर लिखा- नरेंद्र मोदी संघ लोक सेवा आयोग की जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जरिए लोकसेवकों की भर्ती कर संविधान पर हमला कर रहे हैं। लेटरल एंट्री के जरिए भर्ती कर खुलेआम SC, ST और OBC वर्ग का हक छीना जा रहा है।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories