Sunday, December 14, 2025

मेडिकल स्टूडेंट की मौत के बाद बवाल, बुलानी पड़ी सेना

बांग्लादेश : बांग्लादेश में छात्र एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं. राजधानी ढाका के कई कॉलेजों के छात्रों ने मेडिकल स्टूडेंट की मौत के विरोध में सरकारी शहीद सुहरावर्दी कॉलेज में तोड़फोड़ की. छात्रों की भीड़ सुहरावर्दी कॉलेज परिसर में घुस गई, यहां 6 गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इसके बाद प्रदर्शनकारियों की भीड़ काबी नजरुल सरकारी कॉलेज की ओर बढ़ी, कॉलेज पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज परिसर में प्रवेश नहीं कर सके. इस दौरान दो समूहों के बीच झड़प भी हुई, जिसमें 30 लोग घायल हो गए.

प्रदर्शनकारियों ने ढाका नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर भी हमला किया, जहां लापरवाही के कारण 18 नवंबर को डॉ. महबूबुर रहमान मुल्ला कॉलेज के 18 वर्षीय छात्र अभिजीत हलदर की मौत हो गई थी. प्रदर्शनकारी छात्रों ने अस्पताल के गेट और शीशे तोड़ दिए. बता दें कि 16 नवंबर को 12वीं कक्षा के छात्र अभिजीत को डेंगू होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 18 नवंबर को उसकी मौत हो गई. 19 नवंबर को उसके रूममेट सियाम और आफताब ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि अस्पताल में गलत इलाज इलाज के कारण उसकी मौत हो गई. 21 नवंबर को उनके दोस्तों ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कई कॉलेज के छात्र भी उनके साथ शामिल हुए.

रविवार की सुबह सुहरावर्दी कॉलेज के आसपास के शोरूमों में छात्रों ने लूटपाट की. इसके बाद ढाका में कॉलेजों, छात्रावासों और पूजा स्थलों के आसपास सेना तैनात की गई.

.

Recent Stories