Wednesday, July 30, 2025

यूनाइटेड एयरलाइंस के बोइंग विमान में उड़ान भरते ही आई खराबी, ‘MAYDAY’ कॉल से मचा हड़कंप

United Airlines Plane ‘Mayday’ Call: यूनाइटेड एयरलाइंस की एक इंटरनेशनल फ्लाइट को उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़ा। यह फ्लाइट बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की ओर से संचालित की जा रही थी जो वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे से जर्मनी के म्यूनिख के लिए रवाना हुई थी। उड़ान का नंबर UA108 था। टेक ऑफ के बाद जब विमान लगभग 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तभी उसके बाएं इंजन में अचानक तकनीकी खराबी की सूचना मिली। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलटों ने तुरंत ‘Mayday'(आपातकालीन स्थिति की घोषणा) घोषित की जिसके बाद हड़कंप मच गया। यह घटना 25 जुलाई 2025 को घटी थी।

उड़ान भरने के बाद की गई ‘Mayday’ कॉल

‘Mayday’ एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संकेत है जो उस समय दिया जाता है जब किसी विमान में तकनीकी समस्या आ जाती है। जैसे ही इंजन में खराबी आई तो यूनाइटेड एयरलाइंस विमान के पायलटों ने हवाई यातायात नियंत्रकों (एटीसी) से संपर्क किया और उड़ान को सुरक्षित रूप से वापस वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे पर लाने की प्रक्रिया शुरू की। फ्लाइटअवेयर वेबसाइट के मुताबिक, विमान हवा में कुल 2 घंटे 38 मिनट तक रहा। इस दौरान पायलटों ने विमान को वाशिंगटन के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में एक होल्डिंग पैटर्न में रखा जिससे ईंधन को धीरे-धीरे और सुरक्षित तरीके से उड़ान से बाहर निकाला जा सके। ईंधन निकालना इसलिए जरूरी था ताकि विमान लैंडिंग के समय हल्का हो और किसी दुर्घटना की संभावना ना रहे।

इस सिस्टम से हुई लैंडिंग

जब आवश्यक मात्रा में विमान से ईंधन निकाल लिया गया, तब विमान ने वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे के रनवे 19 सेंटर पर लैंडिंग के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) का उपयोग किया। यह सिस्टम पायलटों को खराब मौसम या तकनीकी दिक्कतों के बीच भी सटीक लैंडिंग करने में मदद करता है। लैंडिंग सफल रही लेकिन इंजन की खराबी के कारण विमान रनवे पर खुद से आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद विमान को टग व्हीकल की मदद से रनवे से हटाया गया। राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में कोई भी यात्री या चालक दल का सदस्य घायल नहीं हुआ।

विमान की हो रही है टेक्निकल जांच

हालात को देखते हुए विमान को तुरंत टेक्निकल जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। विमान अभी तक वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे पर खड़ा है। यूनाइटेड एयरलाइंस और अमेरिकी विमानन अधिकारी इस घटना की गहन जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके

.

Recent Stories