Tuesday, December 9, 2025

Former IAS Officer :छत्तीसगढ़ में अनोखा मामला: पूर्व IAS खुद दे रहा गिरफ्तारी, पर सिस्टम चुप

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आईएएस अधिकारी खुद अपनी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस और संबंधित एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही हैं। यह मामला प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी और न्याय प्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है।

कोरबा: पोड़ी-उपरोड़ा तहसील में बड़ा फर्जीवाड़ा, सरकारी जमीन को निजी बताकर लिया लाखों का लोन, पटवारी सहित दो पर FIR दर्ज

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बार-बार अदालत पहुंचकर खुद को कानून के हवाले करना चाह रहे हैं। उनका कहना है कि “मैं दोषी हूं, मुझे गिरफ्तार कर लो”, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने से कतरा रही है। अधिकारी ने कहा कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों का सामना करना चाहते हैं और इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हैं।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अधिकारी पर कौन-कौन से आरोप हैं और उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। अधिकारी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण की अर्जी भी दी है, लेकिन प्रक्रिया कहीं न कहीं अटकी हुई नजर आ रही है।

इस मामले पर राज्य की राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि “जब एक आईएएस अफसर खुद गिरफ्तारी चाहता है और फिर भी उसे नहीं पकड़ा जा रहा, तो यह सिस्टम की नाकामी नहीं तो और क्या है?”

.

Recent Stories