रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 31वें दिन भी जंग जारी है। दोनों देश एक दूसरे से समझौता करने के लिए तैयार नहीं हो रहे। रूसी सेना आए दिन और अधिक आक्रामक होती जा रही है। इस बीच रूस ने दावा किया है कि उसके सैन्य अभियान का पहला चरण लगभग पूरा हो गया है और इसके बाद उसके सैनिक पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को पूरी तरह से मुक्त करने पर केंद्रित करेंगे। दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दक्षिणपूर्वी पोलैंड की यात्रा की, जहां उन्होंने अमेरिकी सैनिकों और शरणार्थियों की सहायता करने वाले सहायता कर्मियों से मुलाकात की

यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी जहाज को उड़ाया, भारी नुकसान की आशंका
यूक्रेनी सैनिकों ने बर्डियांस्क में रूसी जहाज को नष्ट कर दिया है। इसकी सैटेलाइट इमेज भी जारी की गई है। बता दें कि मैक्सार टेक्नोलॉजीज की ओर से इस तस्वीर को जारी किया गया है। पेंटागन के अधिकारियों ने दावा किया है कि रूस जॉर्जिया से यूक्रेन में सेना भेज रहा है।
इटली में रूसी राजदूत, सर्गेई रजोव ने शुक्रवार को कहा कि वह इतालवी समाचार पत्र ला स्टैम्पा पर एक लेख पर मुकदमा किया है जिसमें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की संभावना की बात लिखी गई थी।
पश्चिमी देशों के अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन में लड़ाई के दौरान एक रूसी ब्रिगेड कमांडर पर कथित तौर पर उसके ही सैनिकों ने हमला कर दिया। कमांडर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।
.