Monday, December 8, 2025

Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में नया विस्तार, दीपावली से पहले मिलेंगे नए कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत राज्य में 2.23 लाख नए एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इस योजना की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके अंतर्गत देशभर में 25 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।

Amritsar Train Accident :यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर कराया गया स्थानांतरण

विशेष शिविरों का आयोजन:

छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी किए हैं। जिला कलेक्टरों की अध्यक्षता में जिला उज्ज्वला समितियों का गठन किया जा रहा है जो पात्रता की समीक्षा कर शिविरों के माध्यम से कनेक्शन वितरण सुनिश्चित करेंगे।

सिद्धारमैया ने मूर्ति दंपति की गलतफहमी पर जताई चिंता, सर्वे में शामिल होने से इनकार

मुख्य बातें:

  • देशभर में 25 लाख नए कनेक्शन में से छत्तीसगढ़ को 2.23 लाख का लक्ष्य

  • 15 दिनों के भीतर पात्र हितग्राहियों को मिलेंगे नए एलपीजी कनेक्शन

  • आवेदन प्रक्रिया अगले 7 दिनों में पूरी की जाएगी

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी को जताया आभार

.

Recent Stories