Wednesday, August 6, 2025

जिला जेल कोरबा से फरार बंदियों में से दो गिरफ्तार, तीन प्रहरी व सहायक जेल अधीक्षक निलंबित

कोरबा। जिला जेल कोरबा से पॉक्सो एक्ट में निरुद्ध चार बंदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 25 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल फांदकर भागे चार कैदियों में से दो को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना के बाद से पुलिस की दो विशेष टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी थीं। वहीं, लापरवाही के चलते तीन जेल प्रहरियों और एक सहायक जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

बाकी दो फरार बंदियों की तलाश में पुलिस का अभियान जारी है। इस घटना ने जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

.

Recent Stories