Wednesday, April 16, 2025

कोरबा में दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, नशे में था एक चालक

कोरबा : देर शाम घंटाघर से रविशंकर नगर जाने वाले मुख्य मार्ग में महाराणा प्रताप नगर के समीप दो कार में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई ।‌ जानकारी के मुताबिक एक कार चालक नशे की स्थिति में था जिसने इस घटना को अंजाम दिया।‌ दुर्घटना के पश्चात मार्ग पर जाम लग गया सिविल लाइन थाना पुलिस में आकर मौके की स्थिति को संभाला और आगे की कार्यवाही की जा रही है।‌गनीमत रही कि इस दौरान किसी को ज्यादा चोट नहीं आई, दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।‌

.

Recent Stories