Monday, December 8, 2025

कनकी क्षेत्र में दंतैल हाथी की दस्तक, खेत देखने गए ग्रामीण पर हमला — घायल अस्पताल में भर्ती

कोरबा। जिले के कनकी क्षेत्र में एक दंतैल हाथी के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सक्ति जिले के जंगलों से अपने दल से बिछड़कर यह हाथी कनकी इलाके में दाखिल हुआ है। रविवार देर शाम इसे मुख्य मार्ग पर घूमते देखा गया, जिसके बाद लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते हाथी के पहुंचने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई।

पहरीया की ओर बढ़ रहा है हाथी, वन विभाग ने जारी की चेतावनी
सूत्रों के मुताबिक दंतैल हाथी कनकी से होते हुए पहरीया की ओर बढ़ रहा है। वन विभाग की टीमें लगातार उसके मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों से घरों में सुरक्षित रहने, भीड़ न लगाने और हाथी से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।

.

Recent Stories