नई दिल्ली।’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से होने वाले आयात पर अनभिज्ञता जताई है। मंगलवार को व्हाइट हाउस में एएनआई के सवाल पर ट्रंप से जब पूछा गया कि अमेरिका रूस से केमिकल और खाद आयात कर रहा है, इस पर उनकी क्या राय है, तो उन्होंने कहा, “मुझे इसकी जानकारी नहीं है।”
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब रूस-अमेरिका व्यापारिक संबंधों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस छिड़ी हुई है। रूस के खिलाफ कई प्रतिबंधों के बावजूद, दोनों देशों के बीच कुछ वस्तुओं का आयात-निर्यात जारी है, जिसे लेकर अमेरिका के रुख पर सवाल उठ रहे हैं।