Saturday, July 26, 2025

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर ट्रम्प का बड़ा दावा, बोले- जल्द होगा समझौता, भारत में भी जीरो टैरिफ पर बिकेंगे अमेरिकी प्रोडक्ट

वॉशिंगटन/नई दिल्ली,अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के साथ संभावित ट्रेड डील को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी उत्पादों को भारत के बाजार में जल्द ही “जीरो टैरिफ” यानी शून्य कर के साथ पहुंच मिलने वाली है। ट्रम्प ने कहा कि जिस तरह अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच समझौता हुआ है, वैसा ही समझौता भारत के साथ भी होने वाला है।

इंडोनेशिया पर लगाया 19% टैरिफ, भारत से डील की संभावना
ट्रम्प ने मंगलवार को इंडोनेशिया से अमेरिका आने वाले सामानों पर 19% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा। इसके विपरीत, इंडोनेशिया में बिकने वाले अमेरिकी उत्पादों पर कोई आयात शुल्क नहीं लगेगा। ट्रम्प का कहना है कि इस ‘वन-वे डील’ की तर्ज पर ही भारत के साथ भी बातचीत चल रही है।

“पत्र भेजूंगा, तो समझौता हो जाएगा” – ट्रम्प
अपने बयान में ट्रम्प ने कहा, “हमने दुनिया के कई बेहतरीन देशों के साथ व्यापारिक समझौते किए हैं। हमारा एक और बड़ा समझौता होने वाला है, शायद भारत के साथ। मुझे नहीं पता… लेकिन हम बातचीत कर रहे हैं। जब मैं लेटर भेजूंगा, तो वो डील हो जाएगी।

.

Recent Stories