Tuesday, August 12, 2025

राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बढ़ाने वक्फ बोर्ड का बड़ा कदम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार 15 अगस्त का जश्न कुछ खास होने वाला है। पहली बार प्रदेश की मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया जाएगा। इस ऐतिहासिक पहल के लिए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने सभी मुतवल्लियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।

मेन गेट पर लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज
निर्देश के अनुसार, 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों के मेन गेट पर तिरंगा लगाया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखते हुए सामूहिक रूप से कार्यक्रम आयोजित करने की अपील भी की गई है।

भाईचारे का संदेश
डॉ. सलीम राज ने कहा कि देश की आज़ादी हम सबकी साझा विरासत है और इसका जश्न भी सभी को मिलकर मनाना चाहिए। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखने और भाईचारे का संदेश फैलाने की अपील की है।

अब तक नहीं होती थी यह परंपरा
वक्फ बोर्ड के मुताबिक, प्रदेश की कई मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों में अब तक ध्वजारोहण की परंपरा नहीं रही। लेकिन इस बार इसे सामूहिक उत्सव का हिस्सा बनाने और सभी को आज़ादी के पर्व से जोड़ने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया गया है।

.

Recent Stories