रायगढ़. खरसिया नेशनल हाइवे में वेदांता कम्पनी से निकली ट्रेलर ने बाइक सवार 4 युवकों जबरदस्त ठोकर मार दी. हादसे में ऑन द स्पॉट तीन लोगों की मौत हो गई. चौथा युवक घायल है. जिसका रायगढ़ मेकाहारा में इलाज चल रहा है. मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो चुका है.
बता दें कि, क्षेत्रीय विधायक और मंत्री उमेश पटेल अपने दौरा कार्यक्रम से वापस नंदेली लौट रहे थे. तभी उन्हें हादसे की खबर मिली तो वे तत्काल घटनास्थल पहुंचे और रक्त रंजित हालत में चारों युवकों को चपले अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बताए अनुसार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.


