Monday, December 8, 2025

बीरभूम में बम विस्फोट से TMC कार्यकर्ता की मौत:2 घायल हुए; एक साल पहले भी बम फेंककर TMC नेता की हत्या कर दी गई

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बम विस्फोट में एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं। घटना शनिवार देर रात 10 बजे की है। मृतक का नाम न्यूटन शेख है जो टीएमसी नेता लालू शेख के भाई हैं। हादसे में लालू शेख भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बम विस्फोट किस वजह से हुआ। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

मृतक के भतीजे ने कांग्रेस पर बम फेंकने का आरोप लगाया
मृतक न्यूटन शेख के भतीजे फिराजुल इस्लाम ने कहा कि राजनीतिक बदले की भावना से मेरे चाचा की हत्या की गई है। बम फेंकने वाले पहले बीजेपी में थे और अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बम फेंकने वाले के खिलाफ हमने थाने में शिकायत की है।

कैनिंग क्षेत्र में बम बरामद हुआ
शनिवार को ही बीरभूम के पास कैनिंग क्षेत्र के गोलाबाड़ी बाजार में एक बम बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने बाजार में बम पड़ा देखा था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आकर बम बरामद किया। बाद में पुलिस को मौके से एक तमंचा और छह कारतूस भी मिले। इस मामले में कई लोगों को अरेस्ट किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

.

Recent Stories