Thursday, September 19, 2024

Chhattisgarh News : परिवर्तित मार्ग से दौड़ेगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

रायपुर : उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल के अंतर्गत आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों पर रेल लाइन के विस्तार का काम किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के चलते, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ यात्री गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां इस प्रकार हैं…

अमृतसर से बिलासपुर (18238), 05 से 12 सितंबर 2024 के बीच अमृतसर से रवाना होने वाली 18238 अमृतसर – बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस मेरठ सिटी, खुर्जा, मितावली, आगरा फोर्ट, बयाना, सोगरिया, रुठियाई और बीना के रास्ते बिलासपुर पहुंचेगी।

कोरबा से अमृतसर (18237), 13 से 16 सितंबर 2024 के बीच कोरबा से रवाना होने वाली 18237 कोरबा – अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बीना, रुठियाई, सोगरिया, बयाना, आगरा फोर्ट, मितावली, खुर्जा और मेरठ सिटी के रास्ते अमृतसर पहुंचेगी।

विशाखापटनम से अमृतसर (20807), 13 सितंबर 2024 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली 20807 विशाखापटनम – अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस नई कटनी जंक्शन, मानिकपुर, प्रयागराज, गोविंदपुरी, टूण्डला, गाजियाबाद और नई दिल्ली के रास्ते अमृतसर पहुंचेगी।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories