Wednesday, December 10, 2025

Play Boy बनने चला युवक पहुंचा थाने : अधिकारियों के घरों में अपना नंबर लिखकर फेंकता था पर्ची, महिला पुलिसकर्मियों ने रात में कॉल कर बुलाया, फिर

रायपुर. जिगोलो बनने की चाहत ने एक युवक जेल पहुंच गया. मामला राखी थाना क्षेत्र का है. युवक अधिकारियों के मकानों में प्ले बॉय (play boy) लिखकर पर्ची फेंकता था. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल, आरोपी युवक यश कुर्रे राजनांदगांव का रहने वाला है. वह रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी में BBA की पढ़ाई कर रहा है. आरोप है कि युवक नया रायपुर स्थित कई अधिकारियों के मकानों में मोबाइल नंबर समेत प्ले बॉय रॉकी (play boy rockey) लिखकर पर्ची फेंकता है. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने युवक को कॉल कर आधी रात को बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

.

Recent Stories