Wednesday, December 10, 2025

महिलाओं की पहल से गूंजा शराबबंदी का स्वर, केराझरिया में अवैध कारोबारियों पर कसा शिकंजा

कोरबा। जिले के केराझरिया पंचायत में रविवार को महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। तेज बारिश के बावजूद 100 से अधिक महिलाएं छाता लेकर सड़कों पर उतरीं और नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

महिलाओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि गांव में शराब का अवैध कारोबार तुरंत बंद नहीं हुआ तो वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगी और जरूरत पड़ी तो खुद भी कठोर कदम उठाएंगी।

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि अवैध शराब के कारण गांव के स्कूली बच्चे, युवा और बुजुर्ग नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिससे परिवार और समाज दोनों पर बुरा असर पड़ रहा है।

.

Recent Stories