छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वन विभाग की टीम पर एक बड़ा हमला हुआ है। बुधवार को एक पिता-पुत्र ने मिलकर वन विभाग के डिप्टी रेंजर और एक महिला वनकर्मी पर हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब टीम एक गांव में नर्सरी के लिए जमीन का सर्वे करने गई थी। इस हमले में दोनों वनकर्मी घायल हो गए हैं। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
राजस्थान के दौसा में कंटेनर में घुसी पिकअप,11 की मौत:10 से ज्यादा घायल
सर्वे करने गई टीम पर हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, डिप्टी रेंजर प्रमोद कुमार निर्गुण अपनी टीम के साथ आछिमार गांव में नर्सरी के लिए ज़मीन का सर्वे करने गए थे। वहाँ उनका सामना गाँव के रहने वाले फोटू लाल और उनके बेटे बाबू लाल से हुआ। बाप-बेटे ने टीम का विरोध किया और देखते ही देखते उन पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान फोटू लाल और बाबू लाल ने डिप्टी रेंजर से मारपीट की। उन्होंने महिला वनकर्मी उर्मिला मार्को को भी धमकाया। वनकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहाँ से भागने में सफल रहे।
वन अमले ने दर्ज कराई शिकायत
इस पूरी घटना के बाद, वन विभाग के कर्मचारियों ने सिविल लाइन थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना दर्शाती है कि वन विभाग के कर्मचारियों को अपने काम के दौरान कई तरह की चुनौतियों और खतरों का सामना करना पड़ता है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।