जापानी बाबा वेंगा के नाम से फेमस रियो तात्सुकी (ryo tatsuki) ने कुछ दिन पहले ही जुलाई महीने में जापान में सुनामी आने की भविष्यवाणी की थी। जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी रूस में भूकंप के बाद सच साबित होती हुई दिख रही है। रूस के कमचटका प्रायद्वीप में बुधवार तड़के 8.8 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। इन झटकों ने आधी धरती को हिलाकर रख दिया। भूकंप के झटकों के कारण जापान, अमेरिका, चीन, सोलोमन द्वीप और न्यूजीलैंड जैसे तटीय इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।
बाबा वेंगा के नए अवतार के रूप में फेमस जापान की रियो तात्सुकी ने मंगा बुक द फ्यूचर आई सॉ में दावा किया था कि जापान और कुछ एशिया के देशों में बड़ी आपदा आ सकती है। इसकी वजह से चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल सकता है। अब जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वंगा की तरह ही जापान की रियो तात्सुकी ने भी जापान में होने वाली आपदाओं को लेकर पूर्व में सटीक भविष्यवाणियां की हैं। वह एक मंगा आर्टिस्ट हैं। मंगा एक तरह का ग्राफिक नॉवेल होता है। तात्सुकी इसी कॉमिक्स के जरिए भविष्यवाणी करती हैं।
1999 में इनकी एक ग्राफिक नॉवेल आई थी, जिसका नाम ‘द फ्यूचर आई सॉ’ था। इसमें उन्होंने 2011 में जापान में एक महाआपदा आने का संकेत दिया था। ये भविष्यवाणी एकदम सटीक थी. 2011 में एक भयानक सुनामी आई थी और इस दौरान फुकुशिमा परमाणु रिएक्टर क्षतिग्रस्त हो गया था। इस आपदा में 18 हजार लोग मारे गए थे।