रायपुर. राजधानी पुलिस ने मारपीट कर ट्रक, मोबाइल और नगदी रकम लूटने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के कब्जे से लूट की ट्रक, मोबाइल और नगदी रकम बरामद किया गया है. जिसकी कुल कीमत 17 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.जानकारी के अनुसार, पीड़ित चालक के ट्रक को रुकवाकर मारपीट की थी, जिसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. वहीं घटना के बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने वारदात के चंद घंटों के भीतर ही आरोपियों को धर दबोचा है.


