राजनांदगांव. शहर के पेण्ड्री में आपसी विवाद के चलते एक नाबालिक ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है. वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.बता दें कि, राजनांदगांव शहर के लाल बाग थाना क्षेत्र अन्तर्गत पेड्री वार्ड में उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों को पता चला कि धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गई है. वारदात के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.


