Sunday, December 7, 2025

The Jai-Veeru duo broke up : धर्मेंद्र के निधन पर अमिताभ बच्चन भावुक, आधी रात लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

मुंबई। बॉलीवुड के He-Man और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए गहरा सदमा लेकर आया है। लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे धर्मेंद्र को नवंबर की शुरुआत में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन घर पर इलाज के दौरान 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली।

धर्मेंद्र के निधन की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। ‘शोले’ फिल्म में जय-वीरू की आइकॉनिक जोड़ी बनाने वाले अमिताभ बच्चन अपने दोस्त और साथी कलाकार को अंतिम विदाई देने श्मशान घाट पहुंचे।

Hans Vahini Vidya Mandir controversy : टी-शर्ट से पेड़ पर लटका दिया 4 साल का बच्चा, स्कूल में मचा हड़कंप

अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने रात में सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर धर्मेंद्र को याद किया। उन्होंने लिखा—
“दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है… आज एक युग समाप्त हो गया।”
बिग बी ने बताया कि धर्मेंद्र न केवल उनके साथी कलाकार थे, बल्कि परिवार जैसे करीबी भी थे।

50 साल पुरानी दोस्ती हुई खत्म

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती 1975 की ब्लॉकबस्टर शोले से शुरू हुई थी। जय-वीरू की यह जोड़ी आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार जोड़ी मानी जाती है। धर्मेंद्र के जाने से अमिताभ भावुक हो उठे और कहा कि वे “एक शानदार इंसान, बेहतरीन अभिनेता और सच्चे साथी” थे।

पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर

धर्मेंद्र के निधन के बाद फिल्म जगत में शोक संदेशों की बाढ़ आ गई है।

  • सनी देओल और बॉबी देओल ने पिता को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किए।

  • अन्य कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।

धर्मेंद्र: एक युग का अंत

89 वर्षीय धर्मेंद्र ने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों के दिलों पर राज किया।
‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘यादों की बारात’, ‘धरम वीर’, ‘शोला और शबनम’ जैसी फिल्मों ने उन्हें हिंदी सिनेमा का जीवंत आइकन बना दिया।

.

Recent Stories