गुजरात के अहमदाबाद में एक बार फिर खूनी गैंगवार की घटना सामने आई है। शहर के कागड़ापीठ इलाके में 10 लोगों के एक समूह ने एक युवक का अपहरण कर लिया और फिर बीच सड़क पर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हमलावर किस तरह से युवक पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं।
20 साल पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अब महंगा, सरकार ने फीस दोगुनी की
मृतक की पहचान नितिन पटनी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह वारदात पुरानी रंजिश का नतीजा है। एसीपी युवराजसिंह गोहिल ने बताया कि 19 अगस्त को नितिन और आरोपियों के बीच मेघाणीनगर में एक विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत नितिन ने पुलिस में दर्ज कराई थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने नितिन का अपहरण किया और उसे बीच सड़क पर मौत के घाट उतार दिया।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि 7 से 8 लोग नितिन को बीच सड़क पर बेरहमी से पीट रहे हैं। जब वह सड़क पर गिर जाता है, तो उस पर धारदार हथियारों से हमला किया जाता है। हैरानी की बात यह है कि सड़क से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं की। गंभीर रूप से घायल नितिन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी चार की तलाश जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।