Sunday, July 27, 2025

कोरबा सीतामढ़ी मोती सागरपारा में फिर आई चाकू बाजी की घटना सामने, “नशे की हालत में युवक घटना को दिया अंजाम…

कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्रअतर्गत सीतामढ़ी मोती सागरपारा में फिर से चाकू बाजी की घटना सामने आई हैं, जानकारी अनुसार रविवार की रात एक युवक ने नशे की हलत में ने घटना को अंजाम दिया है घटना में मोती सागर पारा निवासी मोनिका सागर के पुत्र को गंभीर चोट आई है l

इस घटना के बाद नाबालिग को तुरंत इलाज के लिए पुराना बस स्टैंड के पास स्थित रानी धनराज कुंवर प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.। वहीं घटना की जानकारीर पुलिस दे दी गई है

.

Recent Stories