Tuesday, December 9, 2025

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर आकाश में दिखेगा भारतीय वायुसेना का शौर्य

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष राज्योत्सव 2025 के मौके पर राजधानी के नवा रायपुर अटल नगर का आसमान देशभक्ति और रोमांच से भर जाएगा। 5 नवंबर को सेंध लेक क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का भव्य शौर्य प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एयरोबेटिक डिस्प्ले टीम आकाश में अद्भुत करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेगी। टीम द्वारा किए जाने वाले हवाई करतब रोमांच और साहस का अनोखा संगम पेश करेंगे। इसके साथ ही वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहेंगे और अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम से एक दिन पूर्व, यानी 4 नवंबर को एयरशो की रिहर्सल होगी। प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि आमजन इस ऐतिहासिक अवसर का आनंद ले सकें।

.

Recent Stories