Saturday, December 27, 2025

उद्योगों में नहीं है श्रमिकों के जान की कीमत : राखड़ के ढेर में दबा मिला मजदूर का शव, दो दिन से था लापता, कुछ भी बोलने से बच रहा फैक्ट्री प्रबंधन…

धरसीवा। उद्योगों को लगता है कि मजदूरों की जान की कीमत शून्य बराबर है. इसलिए उन्हें कीड़े मकोड़े की तरह कोल डस्ट में दबा दिया जाता है. एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला राजधानी रायपुर के औधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू से आया है. यहां स्थित रामनिवास इस्पात नामक फैक्ट्री में एक श्रमिक का लाश कोल डस्ट में मिला है. श्रमिक के शव मिलने से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. ये पूरी घटना सिलतरा चौकी की है.

.

Recent Stories