Wednesday, April 16, 2025

दुबई में नौकरी का झांसा देकर की थी ठगी, ओमान से लौटते ही आरोपी एयरपोर्ट पर दबोचा गया

बलरामपुर।’ दुबई में अच्छा काम दिलाने का झांसा देकर युवक से ठगी के आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने कोच्ची एयरपोर्ट से हिरासत में लिया। है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। कोच्ची लौटने पर एयरपोर्ट अथारिटी ने उसे पकड़ लिया और बलरामपुर पुलिस को सूचना दी। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बचवार निवासी मनीष कुमार गिरी 10 साल तक दुबई में रहकर काम कर चुका था। कंपनी के बंद होने के बाद वह वापस घर आ गया था। मनीष कुमार गिरी को उत्तप्रदेश के देवरिया निवासी रामाशीष मद्धेशिया ने फोन कर बताया कि, दुबई में एक अच्छा काम है। यदि वह जाना चाहे तो कंपनी वालों से वह बात करेगा। इसके लिए एक लाख 20 हजार रुपए खर्च होंगे।

.

Recent Stories