Friday, August 15, 2025

आरोपी ने जिला न्यायालय परिसर में वकील को चाकू दिखाकर दी धमकी, वकीलों ने जमकर की कुटाई

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे न्यायालय परिसर तक में पहुंचकर वकीलों को धमकी देने से नहीं चूक रहे। गुरुवार को जिला अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला मामला सामने आया, जहां एक आरोपी ने खुलेआम वकील को चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की।

आरोपी के इस कृत से आक्रोशित वकीलों ने उसको पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। हालांकि, कुछ अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव करते हुए आरोपी को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस घटना को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने कहा कि रायपुर जिला न्यायालय में वकील को चाकू दिखाकर धमकी दी गई। यह बहुत ही संवेदनशील मामला है। अपराधी ने निडर होकर चाकू तान दिया था। अपराधी न्यायालय परिसर के अंदर चाकू जैसे और भी कई सामान लेकर अंदर घुस जाते हैं। आज एक बड़ी घटना होते-होते बची है और न्यायालय परिसर में सुरक्षा कर्मियों की कमी इसका जीता-जागता उदाहरण है।

.

Recent Stories