Wednesday, July 30, 2025

आतंकवादी पर्यटकों को नहीं मारते, वो तो बड़ी योजना बनाते हैं; TMC विधायक के बयान पर विवाद

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की विधायक साबित्री मित्रा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर यह टिप्पणी करके राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया कि आतंकवादी पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते हैं। मुस्लिम बहुल मालदा जिले के मानिकचक से विधायक मित्रा ने रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कथित तौर पर यह टिप्पणी की।

उन्होंने रैली में कथित रूप से कहा, ‘आतंकवादी पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते हैं। आतंकवादियों की एक बड़ी योजना होती है और वे सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं। फिर पहलगाम में इतने सारे पर्यटकों को किसने मारा? उनकी पहचान क्या है?’ इस रैली का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ।

हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ ने इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है। भाजपा ने तुरंत इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए मित्रा पर आतंकवादियों का ‘बचाव’ करने का आरोप लगाया।

भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘उन्होंने दावा किया कि आतंकवादी कभी पर्यटकों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और वे हमेशा पर्यटकों का सम्मान करते हैं। यह अपमानजनक औचित्य पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सामने आया है। पीड़ितों के साथ खड़े होने के बजाय, वह आतंकवाद पर पर्दा डालने में व्यस्त हैं।’

उन्होंने पूछा, ‘क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अब यही आधिकारिक रुख है – कि जब निर्दोष भारतीय मारे जा रहे हों तो जिहादियों के प्रति सहानुभूति रखो?’ टिप्पणी को शर्मनाक और राष्ट्र-विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत आतंकवादियों के पक्ष में बोलने वालों को कभी माफ नहीं करेगा। आलोचनाओं से घिरने पर मित्रा ने दावा किया कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।

उन्होंने सफाई दी, ‘मेरा मतलब था कि पहलगाम हमले के असली दोषियों का पता लगाया जाना चाहिए ताकि बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो और षड्यंत्रकारियों की पहचान की जा सके। पिछले रिकॉर्ड के आधार पर मेरा मतलब था कि आतंकवादी आमतौर पर पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते हैं। फिर ऐसा कायराना हमला क्यों हुआ? इसके पीछे कौन था? राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में बात करते हुए मेरा यही कहना था।’

कांग्रेस ने भी मित्रा को ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया। पार्टी प्रवक्ता सौम्या ऐच रॉय ने सवाल किया, ‘आपने कहा था कि कश्मीर में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना नहीं बनाया? इतना कुछ होने के बाद आप ऐसा कैसे कह सकती हैं?’

.

Recent Stories