Tuesday, July 29, 2025

पहलगाम हमले का खुलासा: पाकिस्तान से आए थे आतंकी, मास्टरमाइंड हासिम मूसा रावलकोट का रहने वाला

नई दिल्‍ली: सोमवार को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव में उन तीन आतंकियों को ढेर कर दिया जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे. अब जो जानकारियां सामने आ रही हैं, उनसे पता लगा है कि मारे गए ये तीनों ही आतंकी पाकिस्‍तान के रहने वाले थे. हमले का मास्‍टरमाइंड हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान पाकिस्तान के रावलकोट का रहने वाला था. वहीं  अबू हमजा उर्फ हैरिस पाकिस्तान के सियालकोट का और मोहम्‍मद यासिर भी पाकिस्‍तान का ही रहने वाला था.

ऑपरेशन महादेव- कब-कब क्‍या-क्‍या हुआ

  • पिछले 4 दिनों से आतंकवादी समूह पर नजर रखी जा रही थी.
  • रात 2 बजे: समूह ने T82 अल्ट्रासेट कम्‍युनिकेशन डिवाइस को एक्टिव किया.
  • इससे आतंकवादी दल की सटीक स्थिति का पता चला, पुष्टि हुई.
  • सुबह 8 बजे: आतंकवादियों की पहली तस्वीर लेने के लिए ड्रोन लॉन्च किया गया.
  • सुबह 9:30 बजे: राष्ट्रीय राइफल्स ने घेरा बनाया.
  • सुबह 10 बजे: पैरा कमांडो दल महादेव पहाड़ी पर चढ़ा.
  • सुबह 10:30 बजे: कमांडो द्वारा आतंकवादियों की पहचान की गई.
  • सुबह 11 बजे: पहली गोलीबारी में सभी 3 आतंकवादी मारे गए.
  • सुबह 11:45 बजे: 1 घायल आतंकवादी भागने की कोशिश में ढेर हो गया.
  • दोपहर 12:30 बजे: 2 किलोमीटर के दायरे में क्‍लींजिंग ऑपरेशन लॉन्‍च किया गया.
  • दोपहर 12:45 बजे: आतंकवादियों के शवों की पहचान की गई और उनकी तस्वीरें ली गईं.
.

Recent Stories