Tuesday, December 9, 2025

आतंकी लिंडा ने ली सूरी की हत्या की जिम्मेदारी:सोशल मीडिया में लिखा- सिक्योरिटी भी नहीं बचा सकेगी; पहले भी मारने भेजे थे गुर्गे

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को हुई हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के मामले में अब कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर लंडा की एंट्री हो गई है। भगोड़े आतंकी लखबीर ने सोशल मीडिया पर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। आतंकी लखबीर पहले भी सुधीर सूरी की हत्या की साजिश रच रहा था। पिछले दिनों पकड़े गए आतंकी के करीबियों ने पुलिस को यह जानकारी दी थी।

हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद लखबीर लंडा की तरफ से की गई सोशल मीडिया पोस्ट।
हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद लखबीर लंडा की तरफ से की गई सोशल मीडिया पोस्ट।

सुधीर सूरी की हत्या के बाद कुछ मिनटों में ही आरोपी संदीप सिंह उर्फ सैंडी को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब तरनतारन से कनाडा जाकर बसे और गैंगस्टर से आतंकी बने लखीबर ने लंडा हरिके एकाउंट से एक पोस्ट कर कहा है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है।

.

Recent Stories